Super 30 अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही उनके अलग हो चुकी हों लेकिन दिल से इन दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं। दोनों को जब-जब जरूरत पड़ती है एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। चाहे बात बच्चों की परवरिश की या फिर किसी हॉलीडे ट्रिप की। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सुजैन और ऋतिक जब भी अपने बच्चों को घुमाने ले जाते हैं तो दोनों साथ नजर आते हैं। वहीं ऋतिक की फिल्म को लेकर भी हमेशा सुजैन अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती हैं। पहले सुजैन ने सुपर 30 को लेकर अपने पूर्व पति की तारीफों के पुल बांधे थे और अब war को लेकर भी उनका रियक्शन आया है। सुजैन ने ऋतिक की हालिया रिलीज फिल्म War की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी थी। बाद में वह खुद को WAR स्टार्स की तारीफ करने से नहीं रोक पाईं।

फिल्म देखने के बाद सुजैन ने इंस्टाग्राम पर WAR का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए.. सिर झुकाओ… ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो।’ इस पोस्ट को पढ़कर जहां कुछ यूजर्स ऋतिक के अभिनय की तारीफ करते नजर आए तो कुछ सुजैन के अलग होते हुए भी साथ देने को लेकर उनके प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं। WAR की ओपनिंग अच्छी रही और इससे पहले अभिनेता की सुपर 30 ने भी 150 करोड़ से ज्यादा की आंकड़ा पार कर लिया था।

War का ट्रेलर देखकर पहले एनालिस्ट की राय आनी शुरू हो गई थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है और हुआ भी वही। फिल्म में अभिनेता अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को करने में कामयाब साबित हुए। ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन की भी फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म में ऋतिक अपने को-स्टार टाइगर के सीनियर ऑफीसर बने हैं। रियल लाइफ में भी टाइगर अपनी प्रेरणा ऋतिक को मानते हैं।