बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन का पहला प्यार और पूर्व पत्नी सुजैन खान करने जा रही हैं दूसरी शादी। इस बात की जानकारी मीडिया के एक रिपोर्ट से मिली है।
ख़बर है कि इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि, सुजैन खान दूसरी शादी करने जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो, सुजैन अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के ही एक करीबी दोस्त के साथ विवाह रचाने जा रही है।
यह भला कौन भूल सकता है कि ऋतिक रोशन और सुजैन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल और खूबसूरत जोड़ी में से एक थी। कहते हैं ना समय बड़ा बलवान होता है… बचपन के प्यार को और 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
दोनों के तलाक को एक साल बीत चुका है। ऐसे में सुजैन का दूसरी शादी की ख़बर बॉलीवुड में सबको हैरान जरूर कर देगी।
PHOTOS- सनी लियोन का खुलासा: प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन के बदन सबसे शानदार
ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं… मां की दूसरी शादी की बात सुनकर उनपर क्या बीतेगी यह हम और आप सोच भी नहीं सकते।
आपको याद दिला दें कि सुजैन का नाम पहले भी ऋतिक के करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से जुड़ चुका है। हालांकि बाद में इन ख़बरों को बकवास बता दिया गया था। अब सबकी दिलचस्पी यह जानने में है कि आखिर ऋतिक का वह कौन सा करीबी दोस्त है जो उनके ही प्यार से शादी करने जा रहा।