बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ यह शिकायत एक जिम उपयोगकर्ता ने की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिटनेस सेंटर में जरूरत से ज्यादा लोगों का पंजीकरण किया गया है। बकौल शिकायतकर्ता जिम वालों ने रजिस्ट्रेशन के समय ज्वाइन करने वाले लोगों से जितना समय देने का वादा किया था उस पर वे खरे नहीं उतरे। जानकारी के लिए बता दें कि शिकायतकर्ता शशिकांत ने खुद भी कल्ट फिटनेस सेंटर में अपना पंजीकरण कराया है। शशिकांत का कहना है कि उसे जिम में व्यायाम के लिए निर्धारित समय नहीं दिया गया। उन्होंने 17,490 रुपये बीते साल दिसंबर में भुगतान किया था। उसका आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे ऐप के जरिए निर्धारित समय बुक करने से रोक दिया गया। गौरतलब है कि ऋतिक रोशन कल्ट डॉट फिट व तीन अन्य के ब्रांड एंबेसडर हैं।
साइबराबाद पुलिस कमिश्नरी के तहत केपीएचबी कॉलोनी पुलिस थाने में बुधवार को अभिनेता व कल्ट डॉट फिट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारियों के खिलाफ 3 जुलाई को मामला दर्ज किया है। अभिनेता के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
पुलिस निरीक्षक के.लक्ष्मी नारायण के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी ने अपने जिम में आने वाले लोगों को प्रॉपर टाइम नहीं दे रही है। बात अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। दिलचस्प ये है कि इस फिल्म में ऋतिक पहली बार बिहारी बहुआ के रूप में अभिनय करते नजर आएंगे।