ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। जिनमें काबिल हूं और सारा दीवाना शामिल हैं। अब इसका तीसरा गाना कुछ दिन जारी किया गया है। काबिल हूं कि तरह इसे भी जुबिन नौटियाल ने गाया है और मनोज मुंताशिर ने लिखा है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म को राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है। ऋतिक रोशन के अलावा इस फिल्म में यामी गौतम, रोनित और रोहित रॉय नजर आएंगे। यह गाना प्यार को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाता है।
यह गाना आपको प्यार की जादुई दुनिया में ले जाएगा। काबिल के निर्माताओं ने ट्विटर पर गाने को रिलीज करते हुए कैप्शन दिया है- अपने आपको संगीत के जादू में खो जाने दीजिए। ऋतिक रोशन और यामी गौतम के साथ कुछ दिन। यह फिल्म एक ऐसे अंधे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि अपने प्यार का बदला लेता है। बता दें कि बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी काबिल को लेकर यामी गौतम और ऋतिक रोशन पहले से लाइम लाइट में बने हुए हैं। सिनेप्रेमियो को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया। लेकिन इस फिल्म की कास्ट ने शायद यह नहीं सोचा होगा कि उनके अभिनय की तारीफ सुपरस्टार रजनीकांत करेंगे। जी हां, इस फिल्म के ट्रेलर की प्रशंका रजनीकांत ने भी की है।
Kuch Din Video Song Out Now | Releasing on 25 January 2017.@FilmKRAFTfilms @iHrithik @yamigautam @_SanjayGuptahttps://t.co/uSebQHSCxd pic.twitter.com/9ZC8ZMNjNH
— Songdekho Official (@Songdekho) December 29, 2016
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने काबिल फिल्म के तमिल और हिंदी दोनों ट्रेलर देखें है। दोनों ही रजनीकांत को बेहद दिलचस्प लगे। रजनीकांत ने न सिर्फ काबिल के ट्रेलर की तारीफ की बल्कि उन्हें ‘मैं तेरे काबिल’ और ‘हसीनो का दीवाना देखा है’, जैसे सॉन्ग भी काफी पसंद आए। इस फिल्म को प्रोड्यूस राकेश रोशन ने दिया है।
ऋतिक की तारीफ में रजनीकांत ने कहा कि वे बाकई काम में काफी मेहनत कर रहे हैं। रजनीकांत ने कहा कि फिल्म में ऋतिक रोशन वाकई में कमाल के लग रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि रजनीकांत और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन दोनों ही पिछले काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने 1986 में भगवान दाता फिल्म में भी एक साथ काम किया है। ऋतिक और यामी की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
