बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच जारी विवाद में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो कंगना और ऋतिक की साल 2010 में आई काइट्स फिल्म का है। वीडियो में दोनों काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। इसमें कंगना ऋतिक को प्यार करने की बात भी कहती रहती है।

Read Also: बॉलीवुड में आने के लिए कंगना को कच्ची उम्र में ही करना पड़ा ये सब, जिसका अब भी है मलाल

वीडियो में दिखाया गया है कि कंगना ऋतिक के घर में घुस जाती है। उसे घर के अंदर देखकर ऋतिक हैरान हो जाते हैं और उससे पूछते हैं तुम यहां क्या कर रही हो?

Read Also: कंगना के Ex BF अध्ययन के रिश्तों पर ऐसा क्या बोल गए आदित्य पांचोली? जो पत्नी ने छोड़ दिया घर

इसके जवाब में कंगना कहती हैं, ‘मैंने तुम्हारे लॉकर से चाबियां चुराकर उसकी डुप्लिकेट बनावा ली थी।’ इस जवाब से ऋतिक हैरान हो जाते हैं।

Read Also: कंगना के आरोप हुए साबित तो ऋतिक को हो सकती है दस साल तक की जेल

इसके बाद ऋतिक कंगना को घर से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो कंगना कहती हैं कि मुझे पता है आप मुझसे प्यार तो करते हैं। इसके बाद ऋतिक कंगना को धक्के देकर घर से बाहर निकाल देते हैं।

Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्‍स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्‍पेंस