पिछले साल 11 दिसंबर को अनुष्का और विराट की शादी इटली में हुई थी और इस बात को कोई नहीं मना कर सकता है कि ये एक बहुत ही प्यारे जोड़ें हैं। इन दोनों ने बहुत ही खूबसूरती से अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस किया है। अपने काम में व्यस्त रहने के बावजूद अनुष्का और विराट एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते हैं। जैसा कि हम सभी को पता है कि 27 अक्टूबर को करवाचौथ था और अनुष्का और विराट की यह पहली करवाचौथ थी। इन दोनों ने करवाचौथ की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी डाली जिसमें दोनों ही खूबसूरत दिख रहे थे।
विराट कोहली ने जॉर्जेट कुर्ते के साथ रेशमी कश्मीरी सफेद रंग का चुड़िदार पजामा पहना था और हमेशा की तरह वह बहुत ही आकर्षित दिख रहे थे। साथ ही अनुष्का ने पीले रंग की जार्जेट साड़ी पहनी थी और उसके साथ सिल्क का कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था। ये कपल एक साथ बहुत ही अच्छे दिख रहे थे।
आइए अब बात करते हैं एक्ट्रेस अनुष्का की साड़ी के बारे में जो उन्होंने अपनी पहली करवाचौथ पर पहनी थी। जैसा की हम सभी को पता है कि उन्होंने अपनी शादी पर सब्यसाची का लहंगा पहना था जो लगभग 95 लाख का था और उसमें अनुष्का बेहद खूबसूरत भी लगी थीं। बता दें कि अनुष्का ने अपनी पहली करवाचौथ पर भी सब्यसाची की साड़ी पहनी थी जो 8 लाख का था।
अनुष्का और विराट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। साथ ही एक कोट भी दोनों ने एक दूसरे के लिए लिखा था। अनुष्का विराट को “माई मून, माई सन, माई स्टार, माई एव्रीथिंग” कहा तो वहीं विराट ने अनुष्का को “माई लाइफ, माई यूनिवर्स” कहा।