Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को इस रविवार शो छोड़ कर जाना पड़ा। शो में एजाज़ खान के साथ कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी के उनके खट्टे – मीठे रिश्ते ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। पवित्रा को लेकर एक होटल व्यवसायी ने दावा किया है कि वो उनकी पत्नी हैं और उन्हें कई बार धोखा दे चुकीं हैं। होटल व्यवसायी सुमित माहेश्वरी ने बताया कि पवित्रा ने उनकी शादी की बात को छुपा कर रखा और किसी से इस बारे में बताने के लिए मना किया है।

सुमित ने ‘फिफाफूज’ नामक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘हम अभी भी पति- पत्नी हैं। हमारी सगाई हुई और शादी भी हुई लेकिन उसने इस बात का खुलासा क्यों नहीं किया इसका जवाब वो ज़्यादा अच्छे से दे पाएगी।’ पवित्रा पारस छाबड़ा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इस बात को लेकर सुमित ने कहा, ‘पारस छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा था कि इसकी शादी हो गई थी फिर भी ये मेरे साथ रिलेशनशिप में आई थी। उन्होंने कहा था कि पवित्रा के पति ने मुझे टेक्स्ट करके यह बात बताई थी। यह बात बिल्कुल सच है। मैंने पारस को टेक्स्ट किया था कि हम दोनों शादीशुदा हैं और अगर तुम रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हो तो मुझे उससे तलाक ले लेने दो।’

सुमित ने आगे बताया, ‘बिग बॉस में जाने से पहले उसने मुझसे कहा था कि मैं यह बात किसी को न बताऊं और वादा किया था कि आगे कोई अफेयर नहीं होगा। लेकिन फिर सब कुछ रिपीट हो रहा है इसलिए मुझे बहुत दुख पहुंचा है। यह चौथी बार है जब उसने मुझे धोखा दिया है। वो अभी भी मेरे साथ शादी में है लेकिन चार अफेयर्स हो चुके हैं उसके। पहला पारस दूसरा प्रतीक तीसरा कोई और था और अब एजाज़ खान।’

एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया के रिलेशनशिप पर बोलते हुए सुमित ने कहा, ‘मैं नहीं कह सकता कि वो एजाज़ के साथ एक जेनुइन रिलेशनशिप में है। जब वो मेरे साथ जेनुइन नहीं रह पाई शादी के बाद भी तो उसके बाद वो किसी और के साथ क्या निभा पाएगी। वो एजाज़ के साथ रिलेशनशिप आगे बढ़ाने को लेकर उन्हें सेड्यूस कर रही है, यह बहुत ही शॉकिंग है।’

सुमित ने कहा कि पवित्रा और एजाज़ के बीच शो में जो भी कुछ है वो बस खेल के लिए है। पवित्रा को जिससे कुछ बेनिफिट मिलता है वो उसके लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह उनका अनुभव है। उन्होंने बताया कि साल 2015 में उन्होंने पवित्रा से शादी की थी।