पंजाबी रैप गायक और म्यूजिक कंपोजर हनी सिंह का नया सॉन्ग Loca हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। हनी सिंह नए गाने में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। जिसमें वो चारों तरफ लड़कियों के साथ घिरे हैं। गाने में शानदार यॉट की लोकेशन दिखाई दे रही है। हनी अपने सॉन्ग्स के लिरिक्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। वहीं उनके इस गाने में भी कई जगह शराब का जिक्र हुआ है। इस पर हनी सिंह ने इस सॉन्ग के लॉन्च इवेंट पर कहा कि अगर सरकार शराब बेचने का लाइसेंस देना बंद कर देगी तो मैं भी अपने सॉन्ग्स में इसका जिक्र लाना बंद कर दूंगा।
हनी ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हमारे देश में हर जगह ओपन वाइन शॉप है। जिस वक्त सरकार इनको लाइसेंस देना बंद कर देगी मैं अपने सॉन्ग्स में इसका जिक्र करना खत्म कर दूंगा। हनी सिंह ने आगे कहा कि मैं अपने गानों के लिरिक्स म्यूजिक में अपनी समझदारी के हिसाब से लिखता हूं लेकिन जब कोई मुझे इसमें अपनी सलाह देता है तो मैं वो भी मानता हूं।
वहीं बात करें हनी के नए सॉन्ग Loca की तो फैंस से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कुछ ही समय में हनी के नए गाने को यूट्यूब पर 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हनी के इस गाने को उनके अलावा फीमेल सिंगर सिमर कौर ने गाया है और इसके लिरिक्स हनी सिंह और लिल गोलू ने लिखे हैं। वहीं भूषन कुमार की टी-सीरीज कंपनी के तले इसका प्रोडक्शन हुआ है।
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब हनी सिंह के किसी गाने में शराब का जिक्र या शराब की बोतलें दिखाई गई हैं। रैप म्यूजिक के किंग माने-जाने वाले हनी सिंह के सॉन्ग चार बोतल वोदका, पार्टी ऑल नाइट वन बोतल डाउन जैसे गानों में भी शराब का जिक्र कर चके हैं। जिसके लिए वो अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाते हैं।