बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर और सिंगर यो-यो हनी सिंह ने अपनी 32वां जन्मदिन काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। सूत्रों की मानें तो हनी सिंह ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ ही सेलिब्रेट किया।
उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में जैजी बी और अलफाज भी पहुंचे थे। हनी ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर जैजी बी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उनकी बहन और पत्नी भी साफ नजर आ रही हैं।
हनी ने तस्वीर के साथ क्या ट्वीट किया अप भी पढ़ें:
Thanx jazzy phaji for coming home meeting me and my family. @jazzyb pic.twitter.com/mAtpLJ8FdW
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) March 12, 2015
Very overwhelmed with all the messages and love you all showing.Much love and respect for being a part of My Musical Journey.
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) March 15, 2015
दर्शकों को योयो के गानों का बेसब्री से इंतज़ार है। हंलाकि हनी ने हाल ही में फिल्म ‘दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के गाने ‘बर्थडे बैश’ के साथ दर्शकों के बीच अपनी धमाकेदार वापसी की है।