स्पोर्ट्स ब्रांड नाइक के ऐड में लोगों को इंप्रेस करने के बाद दीपिका एक नए अंदाज में लोगों के सामने आ रही हैं। अब दीपिका ने एयर लाइन ब्रांड विस्तारा के लिए एक ऐड शूट किया है। बता दें कि दीपिका एक पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो एयर लाइन ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं। इस ऐड के जरिए कंपनी अपने वादे ‘Fly the new feeling’के एक नए तरीके से प्रमोट कर रही हैं। कंपनी का मकसद लोगों को उनकी पहली फ्लाइट और उससे जुड़े मजेदार एक्सपीरियंस याद दिलाना है। ऐड में दीपिका को बड़े और छोटे दो रूप में दिखाई देंगी।
इसमें कभी आपको एक छोटी बच्ची तो कभी दीपिका दिखाई देंगी। आप देखेंगे कि कैसे जब बचपन वो पहली बार फ्लाइट में बैठीं तो उन्हें कैसा लगा। विस्तारा के इस ऐड को देखकर आपको अपने बचपन की याद जरूर आएगी।
इस ब्रांड से जुड़ने पर दीपिका ने कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं विस्तारा जैसी ब्रांड से जुड़ी हूं। यह एक ऐसा ब्रांड है जो फ्रेंडली है और भरोसेमंद है। बता दें कि दीपिता सबसे ज्यादा फीस पाने वाली ब्रांड एंबेसडर हैं और कई ब्रांड से जुड़ी हैं। दीपिका का यह नया ऐड सोमवार को लॉन्च हुआ।
दीपिका की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो अपनी फिल्म xXx की शूटिंग खत्म कर लौटी हैं। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड स्टार विन डीजल हैं। दीपिका ने हॉलीवुड में अपने वर्क पीरियड को जमकर इंजॉय किया था। वह अकसर ही वहां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं।