हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को सबके सामने किस कर लिया था जिसके बाद वह भारत में काफी विवादों में रहे थे। इनदिनों गेरे एक बार फिर से चर्चा में हैं। 68 वर्षीय एक्टर एकबार फिर से पिता बनने जा रहे हैं। उनकी पत्नी एलेजेंड्रा सिल्वा (35 वर्ष) प्रेग्नेंट हैं। रिचर्ड और एलेजेंड्रा इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे। रिचर्ड ने अपनी शादी के रिसेप्शन में फ्लेमेंको डांस कर और गाना गाकर अपनी दुल्हन एलेजेंड्रा सिल्वा को हैरत में डाल दिया था।

साल 2007 में 15 अप्रैल को एड्स के प्रति जागरूक अभियान के दौरान गेरे ने शिल्पा शेट्टी को सार्वजनिक तौर पर किस कर लिया था। जिसके बाद एक्टर को भारत में काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध के चलते गेरे को शिल्पा से माफी मांगनी पड़ी थी। इतना ही नहीं कोर्ट में भी उनके खिलाफ केस किया गया था। हॉलीवुड एक्टर ने बीते मई माह में अपनी गर्लफ्रेंड एलेजेंड्रा सिल्वा से शादी की थी। सिल्वा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ”मैं सच में एक फेयरीटेल के जैसा महसूस कर रही हूं। बिना किसी भ्रम के मैं महसूस कर रही हूं कि मैं दुनिया की सबसे लकी महिला हूं।”

रिचर्ड गेरे हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। एक्टर अभी तक कई फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। रिचर्ड करीब 40 सालों से सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं। बता दें कि रिचर्ड और सिल्वा एक दूसरे को साल 2014 से डेट कर रहे थे और दोनों की मुलाकात गेरे के फैमिली होटल में हुई थी। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें साल 2015 में सामने आई थीं।

photos of Mouni roy, mouni new pictures, mouni from social media, mouni will take off your heart away, see pictures of gold actress mouni, mouni roy, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/