Holi 2020:  सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। होली के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचीं ‘हरियाणा की शान’ सपना चौधरी के सामने एक दर्शक उन्हें जोक सुनाता है वह भी सपना के ही ऊपर।

दर्शक जोक सुनाता है- ‘सपना जी का मामला ऐसा ही है, एक किराएदार पहुंच गया मकान मालिक के पास। बोला कैसा कमरा किराये पर दिया है तुमने?वहां तो चूहे डांस कर रहे हैं। इतने में मकानमालिक कहता है- तू कै चावे 1000 रुपए में सपना चौधरी आके नाचैगी।’

इसके बाद सपना का रिएक्शन देखने लायक होता है। सपना चौधरी ठहाका मारकर हंस पड़ती हैं।  इस बीच सपना चौधरी अपने फैंस को ‘शकीरा’ की तरह डांस करके भी दिखाती हैं। सपना अपना परफॉर्मेंस देने से पहले कहती हैं कि ‘अगर अदब के साथ लोगों को ठुमके दिखा कर घायल किया जा सकता है तो क्यों नहीं…।’

बता दें,  सपना जहां भी जाती हैं, कार्यक्रम में एक अलग की एनर्जी लेवल ले आती हैं। हाल ही में सपना बुंदेली मोहत्सव में पहुंची थीं। सपना चौधरी को देखने यहां हजारों की संख्या में फैंस आए थे। लेकिन इस बीच सपना के प्रोग्राम में हंगामा मच गया।

सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस के बीच में ही जमकर हंगामा मचने लगा। अकसर सपना के शो में इस तरह के हंगामों की खबरें आती हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में सपना पर पत्थर फेंकने की खबरें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है किसपनाउको निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए।

दरअसल सपना चौधरी को देखने लोगों का इतना हुजूम उमड़ पड़ा कि कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। देखने के लिए जगह नहीं मिलने पर लोग गुस्से में आकर डांसर पर पत्थर फेंकने लगे। महोत्सव में अफरा-तफरी को देखते हुए बसपा की निलंबित विधायक रामबाई और उनके पति गोविंद सिंह को मंच पर आकर लोगों को समझाना पड़ा। यहां तक कि सपना चौधरी खुद लोगों से ऐसा ना करने की अपील कीं। गोविंद सिंह ने एनाउंस किया कि सभी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है इसलिए कोई हरकत न करें।