बिग बॉस ओटीटी (Bigg Bossn OTT) से मशहूर हुईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी किसी और विवाद की वजह से उर्फी का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार उर्फी जावेद का पंगा हो गया है हॉकी प्लेयर युवराज से।
उर्फी जावेद और युवराज में तनातनी
दरअसल उर्फी जावेद को लेकर खबरें आई थीं कि उन्हें दुबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में वो खबर अफवाह निकली थी और उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि पूरा देश मुझे जेल में देखना चाहता है। वही वीडियो वीरल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
वीडियो पर हॉकी प्लेयर युवराज ने कमेंट किया था- थैंक यू दुबई। प्लीज इन्हें हमेशा वहीं रखें, मैं आपका आभारी रहूंगा। इसके बाद उर्फी जावेद का जवाब आया और युवराज को टैग करके उन्होंने लिखा- युवराज तुमको मेरे कपड़ों से बहुत दिक्कत है लेकिन फिर भी मैसेज करते हो। वहीं एक और कमेंट करते हुए उर्फी ने लिखा- ओह मेरे पास उस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी है जो तुमने मुझे और बाकी की 99999 लड़कियों को भेजे थे।

युवराज ने उर्फी को सुनाई खरी-खरी
युवराज ने जवाब में कहा कि उन्होंने कभी उर्फी को मैसेज नहीं किया। अगर ऐसा होता तो वो पहले स्क्रीनशॉट डालती मेरे मैसेज का। मेरे पास बॉलीवुड में बहुत से दोस्त हैं जो मुझे कहते हैं कि उसे रिप्लाई मत करना। मैं चाहता हूं कि वो मेरे मैसेज दिखाए जहां मैंने उसके कपड़ों पर कमेंट किया है। युवराज ने कहा कि बस वीरल भियानी के पोस्ट पर मैंने कमेंट किया था कि इसे प्रमोट करना बंद करें। मैं किसी पर कमेंट करने वाला कोई नहीं होता हूं लेकिन सामने वाले को पता होना चाहिए कि कब कैसे कपड़े पहनने चाहिए। दीपिका पादुकोण बिकिनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड नहीं करेंगी।
उर्फी जावेद ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
बाद में उर्फी जावेद ने युवराज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जहां वो उर्फी से हाल चाल पूछ रहे थे। उर्फी ने बताया कि ये मैसेज तब का है जब वो पॉपुलर नहीं थीं।

उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो
उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर करके भी अपनी बात रखी है और कहा है कि जब आप पब्लिक फिगर हों आपका अकाउंट वैरिफाई हो तो आपको सोच समझकर कमेंट करना चाहिए। आप कह रहे हैं कि मैं जेल में रहना डिजर्व करती हूं। तुम लोगों की वजह से ही मुझे कभी रेप की तो कभी जान से मारने की धमकी मिलती है।
उर्फी ने कहा- मैं कितनों की शिकायत करूं ये मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। ये सब बंद करो। वहीं एक और वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि उनका जो मन करेगा पहनेगी जिसे दिक्कत है उसे दिक्कत रहे।