Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw leaked online by Tamilrockers: Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw, 2 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में आई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस सुपर एक्शन फिल्म को लेकर एक बुरी खबर आई है कि इस फिल्म को भी तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट ने (Tamilrockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे में अब ये पाइरेसी प्रिंट में ऑनलाइन देखी जा रही है। इसे डाउनलोड कर के भी देखा जा रहा है। इससे फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की इस सीरीज को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में काफी प्रभाव पड़ सकता है।

तमिलरॉकर्स वेबसाइट्स इस तरह की कई फिल्मों को अपना निशाना बना चुकी है। इस बार इस हॉलीवुड फिल्म के साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले पाइरेसी साइट्स का प्रकोप ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’, शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और विक्की कौशल की ‘उरी’ पर भी पड़ चुका है। फिल्ममेकर्स इतनी मेहनत से फिल्में बनाते हैं और अंत में फिल्म रिलीज के बाद नई फिल्मों का तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट ऐसा नुकसान करवाती है।

इसके लिए कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों को प्रोटेक्ट करने के लिए कदम उठाए। सरकार से गुजारिश भी की कि इस ओर कुछ किया जाए। फिल्में ऑनलाइन लीक करने के मामलों में कई लोगों को धरदबोचा भी गया। लेकिन पाइरेसी का धंधा विदेशों में बैठ कर चलाया जा रहा है। साइटों को बैन करने का काम भी आए दिन होता रहता है, लेकिन ये साइट्स हर बार नए डोमेन के साथ आती हैं और नई-नई फिल्में लीक करना शुरू कर देती हैं।

बता दें, इस बार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ हॉब्स एंड शॉ पर फोकस की गई है। इसमें हॉब्स के रोल में ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson)हैं। डेकार्ड शॉ का किरदार जेसन स्टेथम (Jason Statham) निभा रहे हैं। ये फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)