पॉप म्यूजिक स्टार मारिया केरी की बहन को न्यूयार्क में वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीपुल मैगजीन की खबर के मुताबिक पुलिस ने एक गुप्त अभियान के दौरान एलिसन केरी को पकड़ा। चौंकाने वाली खबर यह भी है कि उन्हें कथित रूप से एड्स की बीमारी है। मैगजीन ने लिखा है कि एलिसन अपने पुराने रास्ते पर लौट गयी हैं। खबर के मुताबिक एलिसन पिछले कुछ सप्ताह से एक स्थानीय होटल में ठहरी हुई थीं और कथित रूप से वहीं से इंटरनेट के जरिये अपनी सूचनायें और विज्ञापन पोस्ट कर रही थीं।
READ ALSO: बचपन की यादों से भाग रहे थे माइकल जैक्सन, किताब That is It! ने किए बड़े खुलासे
पुलिस को एलिसन के विज्ञापन के संबंध में एक खुफिया जानकारी मिली, जिसमें उन्हें हिट गीत फंतासी गाने वाली पॉप सुपर स्टार की बहन बताया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक स्टिंग के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक खुफिया अधिकारी ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया, जिसके बाद 55 साल की एलिसन को गिरफ्तार कर लिया गया। सुगेर्टाइस सिटी कोर्ट ने उन्हें अपराधी पाया और अल्सटर काउंटी जेल में भेज दिया है।
कोर्ट की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। गिरफ्तारी के समय एलिसन ने पुलिस अधिकारी को बताया कि वह मारिया केरी की बहन है। पुलिस ने उनकी पहचान की पुष्टि कर ली है। केरी ने अपनी बहन की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह एलिसन और अपने भाई मॉर्गन से अलग हो चुकी हैं।
