हिट एंड रन मामले में फंसे सलमान खान के कार चालक ने अदालत में कहा कि घटना के समय में सलमान नहीं बल्कि वह खुद कार चला रहा था।

वर्ष 2002 का हिट एंड रन मामला में सलमान खान के बयान को कायम रखते हुए कार चालक अशोक सिंह ने अदालत से कहा कि हादसे के समय वह कार चला रहा था, सलमान नहीं।