हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब कृषि मंत्री ओपी धनखड़ सलमान खान को लेकर दिए बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, ”सलमान खान जिस फिल्म में शर्ट उतार देता है, वह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करती है। मैंने कुर्ता उतारा तो 3400 करोड़ मिल गए।” कृषि मंत्री ने यह बात बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कही। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को अक्सर अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हुए देखा जाता है।

मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बजट पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, विपक्ष के समय वह कुर्ता निकालकर प्रदर्शन किया करते थे, सरकार में आने पर इससे फायदा किसानों को हुआ। केंद्रीय बजट से साफ है कि मेरा कुर्ता सलमान खाने के कुर्ते से भी महंगा हो गया है। धनखड़ ने कहा, मैंने प्रदर्शन के दौरान कुर्ता उतारने के बाद मंत्री पद का कार्यभार संभाला तो किसानों को 3400 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाया है। मेरा कुर्ता 3400 करोड़ का हुआ जो सलमान खान के कुर्ते से भी महंगा है।

Bigg Boss 11, Bigg Boss Salman Khan, Salman Khan Images, Salman Khan Photos, Salman Khan Finale, Bigg Boss Finale, Bigg Boss 11 Finale, Salman Khan GetUp for Finale
बिग बॉस सीजन 11 के मंच पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। (फाइल फोटो)

जब मंत्री ओपी धनखड़ से स्वामी नाथन आयोग की एक रिपोर्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, स्वामी नाथन की जिस रिपोर्ट के लिए वे सड़कों पर प्रदर्शन करते थे, वो भी बुधवार को आए बजट में पूरी हो गई है। बता दें कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। धनखड़ ने आत्महत्या करने वाले किसानों को कायर कहा था जिसके बाद वह चर्चा में रहे। इतना ही नहीं कृषि मंत्री ने कुछ समय पहले महिला बॉक्सरों को ईनाम में गाय देकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि बाद में महिला बॉक्सरों ने मंत्री द्वारा पुरस्कार में दी गई गायों को यह कहते हुए लौटा दिया था कि वह सींग मारती हैं।