बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इरफान खान से अपने ट्विटर पेज फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, “हिंदी इंग्लिश की कुश्ती शुरू”। आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान एक छोटी बच्ची के पिता और अभिनेत्री सबा कमर मां का किरदार अदा करते नजर आएंगी। इस फिल्म को साकेत चौधरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में इरफान और सबा अपनी छोटी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिसके लिए वे वे उसे इंग्लिश मीडियम में एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं। वे अपनी बच्ची को अच्छी एजुकेशन दिलाने के लिए किसी बड़े स्कूल में एडमिशन कराने के लिए अपने रहने का लाइफ स्टाइल भी बदल देते हैं। इरफान ने अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड काफी फिल्में की हैं, लेकिन इंग्लिश मीडियम में उनका किरदार अब तक की फिल्मों से काफी दिलचस्प और अलग होगा। जैसा कि कहानी से मालूम होता है कि फिल्म में कहीं तो उनका स्टाइलिश लुक है तो कही गंभीर सीरियल भूमिका में नजर आने वाले हैं।
हिंदी इंग्लिश की कुश्ती शुरू ! Here's the trailer of #HindiMedium @tseries @MaddockFilms @HindiMediumfilm pic.twitter.com/XcIWSfWM16
— Irrfan (@irrfank) April 6, 2017
Shuru ho jaoo …. #AskHindiMedium https://t.co/GeGDGGnyPN
— Irrfan (@irrfank) April 6, 2017
जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से भी समझ आता है कि इरफान खान का डायलोग है कि वे कहते नजर आते हैं कि ‘आज में इंग्लिश में बात करुंगा, क्योंकि आज इंडिया इंग्लिश है और इंग्लिश ही इंडिया है’। इस फिल्म का ट्रेलर इरफान के अलावा फिल्म की टीम इंग्लिश मीडियम ने भी ट्विटर पेज पर रिलीज किया है। इस ट्रेलर पर कैप्शन में लिखा गया है कि My life is हिन्दी but, my wife is इन्गलिश. Dekhiye Hindi-इन्गलिश ki kushti! Watch
https://twitter.com/HindiMediumfilm/status/849935983193632768
ट्रेलर में वो लम्हा काफी दिलचस्प है, जब एक जगह इरफान अपनी पत्नी सबा से कहते हैं, यह स्कूल है या फाइव स्टार होटल। तो सबा जवाब में कहती हैं, ‘आजकल के स्कूल फाइव स्टार होटल जैसे ही होते हैं।’ वहीं ट्रेलर में सबा इरफान से स्वीमिंग पूल की स्पैलिंग पूछती हैं, जिसे इरफान ने काफी खूबसूरती से टाल दिया है। आपको बता दें कि फिल्म में इस ट्रेलर में आम तौर पर पैरेंट्स अपने बच्चे को एक बच्चे को एक अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए कोशिश करते हैं। फिल्म 12 मई 2017 को रिलीज होगी।
#BushanKumar talks about the music of #HindiMedium at the trailer launch pic.twitter.com/nmxGHbOEy5
— Box Office India (@boxofficeindia) April 6, 2017