कलर्स टीवी के चर्चित शो बिग बॉस सीजन 11 की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान एक बार फिर से छोटे परदे पर वापसी करने जा रही हैं। हिना इस बार किसी टीवी सीरियल नहीं ब्लकि एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। फिल्म का हिना खान ने फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है। हिना खान की शॉर्ट फिल्म का नाम ‘स्मार्ट फोन’ है। हिना खान ने टीवी जगत में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से कदम रखा था। शो में हिना खान ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था। इसी शो से अक्षरा ने टीवी जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के कारण हिना खान घर-घर पॉपुलर हो गई थीं।
हिना ने ट्वीट किया, ”अभिनय के लिए मेरा प्यार मुझे कई चुनौतियों का सामना कराता है। मुझे स्वयं को चुनौती देना बेहद पसंद है। अलग-अलग तरह के रोल निभाने से मेरी अभिनय क्षमता में भी सुधार होता है। मैंने पूरा प्रयास किया है उम्मीद है कि आपको यह शो पसंद आएगा। स्मार्टफोन जल्द ही आ रहा है।” हिना खान ने इस संदेश के साथ ही दो फोटो को भी शेयर किया है। एक तस्वीर में हिना खान येलो कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
My love for acting has brought me many challenges and I love challenging myself.Transition from a certain image improves my ability to enact and play something completely different.Versatility is breaking out of the regular,I tried hope u’ll like it! #SmartPhone coming soon pic.twitter.com/chbLcxdGki
— HINA KHAN (@eyehinakhan) April 25, 2018
हिना खान के एक फैन ने जब उन्हें टैग करते हुए सवाल किया कि मैम आपका पंजाबी सॉन्ग कब रिलीज होगा तो हिना खान ने रिप्लाई देते हुए कहा, ”शुक्रिया, शॉर्ट फिल्म की शूटिंग चल रही है, फिल्म के सेट से फोटो को पोस्ट करने की आज कोशिश करुंगी। गाना आने वाले दो हफ्तों में रिलीज किया जाएगा। आपका दिन शुभ हो।” बता दें कि हिना खान बिग बॉस के फिनाले तक पहुंची थीं। हिना खान और शिल्पा शिंदे की फिनाले में टक्कर हुई थी, हालांकि हिना खान शो की सेकेंड रनरअप रही थीं। रॉकी जयसवाल के साथ भी अपने रिश्ते के कारण हिना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हिना खान ने बिग बॉस शो के दौरान ही रॉकी के साथ रिलेशनशिप को स्वीकार किया था। रॉकी और हिना की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के दौरान हुई थी।
Thank you.. the shoot is on for my short film.. will try and post a picture today from the set and bhasudi will release in next two weeks.. hv a good day https://t.co/EqUfNC6u0I
— HINA KHAN (@eyehinakhan) April 25, 2018