मदर्स डे को बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीर शेयर कर मदर्स डे की बधाई दी। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी इंस्टाग्राम पर मां और मौसी के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें इस खास दिन की बधाई दी। हालांकि हिना खान अपनी इस पोस्ट के कारण ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गईं। हिना खान को लोग मदर्स डे की पोस्ट के कारण ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल हिना खान ने इंस्टाग्राम पर जिस तस्वीर को शेयर किया है उसके लिए कैप्शन लिखा, मदर्स डे की शुभकामनाएं मौसी और मां। हिना ने ट्विटर पर मां के साथ कुछ तस्वीरों को साझा कर कैप्शन लिखा, मां, मुझे नहीं पता कि आपके बिना लंबे समय तक और बिना रातों की नींद बिता सकती हूं। शुक्रिया हमेशा मेरा सहारा बनने के लिए। इसके साथ ही हिना ने हैशटैग के साथ लिखा सैमसैंग रेफ्रिजरेटर, और सैमसंग कंपनी को भी टैग किया, #MomsLoveNonStop

हिना ने दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी थी इसके बावजूद लोगों को सैमसैंग रेफ्रिजरेटर टैग करने के कारण ट्रोल करने का मौका मिल गया। एक यूजर ने लिखा आपको नहीं पता कि हिना खान ने सैमसैंग रेफ्रिजरेटर को क्यों मेंशन किया है? इसके पीछे की वजह है कि सैमसैंग कंपनी मदर्स डे की पोस्ट पर टैग करने पर फ्री में सैमसैंग रेफ्रिजरेटर देगी। उसने सबकुछ पैसों के लिए किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, हे भगवाम क्या आप अपनी मां को बिना सैमसैंग रेफ्रिजरेटर को टैग किए बिना बधाई नहीं दे सकतीं। अपनी मां के प्यार का प्रचार कर रही एक सैमसैंग रेफ्रिजरेटर के लिए। इससे पता चलता है कि तुम कितनी फेक हो। वहीं भावना नाम की एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, हाहाहा, हम हिना खान से कम उम्मीद कैसे कर सकते हैं? मीन होना तो उसके खून में है। वहीं एक यूजर लिखता है, हिना खान आंटी का नाम सैमसैंग रेफ्रिजरेटर है, यह जानकर हैरानी हुई। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, सेलेब्स इस मौके पर चैरिटी करते हैं तो वहीं हिना एक सैमसैंग रेफ्रिजरेटर फ्री में जीतना चाहती है।