Tamilrockers Leaks Hacked Full movie online to Download: हिना खान (Hina Khan) और रोशन शाह (Rohan Shah) की फिल्म हैक्ड 7 फरवरी को रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक थ्रिलर सस्पेंस है जिसकी इन दिनों काफी चर्चा है। सिल्वर स्क्रीन पर ‘हैक्ड’ (Hacked) के साथ हिना ने डेब्यू किया है जिसे दर्शक काफ पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस बीच हिना खान के फैंस के लिए बुरी खबर है कि इस फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दी है जिससे इंटरनेट यूजर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर देख रहे हैं।

लीक के बाद इसके मेकर्स की और चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि पहले ही यह फिल्म कमाई नहीं के बराबर कर पाई है। तमिल रॉकर्स ने फिल्म रिलीज के कुछ ही दिनों में कर दिखाया है। ये वेबसाइट कई फिल्मों के रिलीज के महज चंद घंटों में लीक करने के लिए कुख्यात है। ‘हैक्ड’ फिल्म में साइबर क्राइम के साथ ग्लैमर का जोरदार तड़का लगाया गया है। फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) डायरेक्ट ने निर्देशित किया है।

फिल्म हैक्ड (Hacked) की कहानी हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में हिना खान (Hina Khan) का नाम समीरा होता है, जो कॉरपोरेट ऑफिस में काम करती है। समीरा से एक 19 साल का लड़का बेहद प्यार करता है, लेकिन हिना उससे साफ मना कर देती हैं। प्यार में पड़ा ये शख्स हिना के मना करने के बाद साइबर क्राइम का रुख करता है और समीरा के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लेता है और फिर उसके साथ ब्लैकमेलिंग का गेम शुरू करता है।

19 साल के इस लड़के का किरदार यूट्यब स्टारर रोहन शाह ने निभाया है। फिल्म को IMDB ने 10 में से 5.2 रेटिंग प्रदान किया है। हैक्ड के साथ ही श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की मलंग रिलीज हुई थी।