Bigg Boss 12: सलमान खान का शो बिग बॉस 12 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली बहस और लड़ाई दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। दीवाली के खास मौके पर बिग बॉस हाउस में कई सेलिब्रिटी भी दाखिल हो रहे हैं। घरवालों से मिलने के लिए हिना खान बिग बॉस के घर में गई थीं। इस दौरान हिना ने घरवालों को कटघरे में भी खड़ा किया। चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। शो 3 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।

प्रोमो वीडियो में हिना की अदालत में कटघरे में जसलीन मथारु खड़ी हुई नजर आ रही हैं। हिना जसलीन से कहती हैं कि आपने बिग बॉस में एंट्री पाने के लिए झूठे रिलेशनशिप का नाटक किया। वहीं दीपिका कक्कड़ पर हिना ने आरोप लगाया कि आप हमेशा ही घर में एक्टिंग करती हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे ससुराल सिमर का कोई इमोशनल सीन है जो चलता जा रहा है। हिना के आरोप का जवाब देते हुए जसलीन ने कहा कि यदि मैं किस कर रही हूं और डेट पर जा रही हूं तो यह कहां से एक गुरु और शिष्या का रिश्ता है।

बता दें कि बीते सप्ताह सलमान खान ने एक साथ दो कंटेस्टेंट को घर से एविक्ट किया था। सबा खान और अनूप जलोटा घर से बेघर हो गए थे। इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए ज्यादातर घरवाले नॉमिनेट हैं। जिसमें उर्वशी वाणी, दीपिका, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, मेघा धड़े, रोहित सुचांती, सृष्टि रोडे शामिल हैं। इस सप्ताह घरवालों ने श्रीसंत को घर का नया कप्तान चुना है। दर्शकों को वीकेंड का वॉर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि हिना खान के अलावा सलमान खान भी घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे।

सारा अली खान की एक्टिंग देख सैफ की EX वाइफ ने बेटी को दी ये सलाह, सुशांत संग दिखी कमाल की बॉन्डिंग

https://www.jansatta.com/entertainment/