पहलवान गीता फोगट बीते दिन मां बनी हैं। गीता और उनके पति पवन कुमार के घर में 24 दिसंबर को नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। गीता ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर के साथ शेयर की थी। उसके बाद से उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। अब उनकी दोस्त और एक्ट्रेस हिना खान ने धाकड़ स्टाइल में उन्हें बधाई दी है। गीता और पवन की शादी 20 नवंबर 2016 को हुई थी।
खतरों के खिलाड़ी के 8वें शो के दौरान गीता की को-कंटेस्टेंट रहीं हिना खान से गीता को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, मेरी दोस्त गीता को बहुत-बहुत बधाई। मैं जाहिर नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। उम्मीद है कि तुम अच्छी हो। अपना ख्याल रखना। तुम्हें और पवन को ढ़ेरों शुभकामनाएं। इस बधाई के बाद हिना ने हैशटैग के साथ लिखा, ‘धाकड़ मम्मी का धाकड़ बेटा’।
मां बनने के बाद गीता ने अपने आधिकारिक इंटाग्राम अकाउंट पर पति और बेटे के साथ ली गई तस्वीर शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था कि, ‘हैलो ब्वॉय। दुनिया में आपका स्वागत है। कृपया इसे अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए। इसने अब हमारी जिंदगी को पूरा कर दिया। अपने खुद के बेटे को देखने की फीलिंग कोई जाहिर नहीं कर सकता।’
इसके कुछ देर बाद बाद गीता की छोटी बहन बबीता फोगाट और भाई पंकज फोगाट ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी। अपने भांजे की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा कि ‘बहन तुम्हें मां बनने पर बहुत बधाई। मैं प्रार्थना करती हूं कि बच्चा दीर्घायु हो और उसकी जिंदगी हमेशा खुशहाल रहे। उसे हर कदम पर प्यार और सफलता मिले’। 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से महिला वर्ग की कुश्ती में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता फोगाट के परिवार में खुशियों का माहौल है।