बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। सात फेरे लेने के बाद हिमेश रेशमिया हनीमून पर निकल गए हैं। हिमेश और सोनिया इन दिनों प्यार की दुनिया में सैर-सपाटा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिमेश रेशमिया ने खुद वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह पत्नी सोनिया के साथ डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश ने कैप्शन लिखा, प्यार की दुनिया की यात्रा।

हिमेश और सोनिया के बैकग्राउंड में फाउंटेन नजर आ रहा है। वीडियो को खुद हिमेश रेशमिया से बनाया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिमेश पत्नी सोनिया से कहते हैं, सोनिया हैल्लो बोलो। जिसके बाद सोनिया कैमरे की ओर देखकर हाय कहती हैं। हाथों में मेहंदी लगी नई-नवेली दुल्हन सोनिया व्हाइट कलर के टॉप में काफी खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं हिमेश ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है।

हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया संग।

हिमेश रेशमिया ने 12 मई को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरों को शेयर किया था। तस्वीरों में वह अपनी दुल्हन सोनिया के साथ नजर आ रहे थे। क्रीम कलर की शेरवानी में हिमेश काफी हैंडसम लग रहे थे तो वहीं लाइट पिंक कलर के लहंगे में सोनिया की खूबसूरती देखने लायक थी। हिमेश-सोनिया की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थीं। हिमेश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया के साथ प्राइवेट तरीके से शादी की है। खबरों की मानें तो इस दौरान हिमेश और सोनिया के परिवार के लोगों के अलावा कुछ खास दोस्त ही शरीक हुए थे। हिमेश की शादी में उनके बेटे स्वंय भी शामिल हुए थे। बता दें कि हिमेश की 22 साल पहले शादी हो चुकी थी, उनका एक बेटा भी है। खबरों की मानें तो 2017 के जून माह में हिमेश और उनकी पहली पत्नी कोमल का तलाक हो गया था। 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हिमेश और सोनिया ने इसके बाद शादी का फैसला लिया।

Cannes, Cannes 2018, Mallika Sherawat, Free A Girl, cannes film festival, United Nations, Cannes Film Festival 2018, Lock Me Up,

https://www.jansatta.com/entertainment/