बॉलीवुड एक्टर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया जो इस समय रिएलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैप्स के सीजन 6 को जज कर रहे हैं। उन्होंने एक 5 साल के कंटेस्टेंट को एक विशेष गाने के लिए साइन किया है। बच्चे का नाम जयेश कुमार है और वो दिल्ली का रहने वाला है। हिमेश उसके स्टेज पर हनुमान चालीसा बोलने से काफी प्रभावित हुए थे। हिमेश ने एक बयान में कहा कि मैंने उस बच्चे के सामर्थ्य को पहचाना। अगर जयेश के टैलेंट को सही तरीके से तराशा जाए और उसे सही दिशा में गाइड किया जाए तो वो अकल्पनीय ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। स्टेज पर उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सुनकर, मुझे अहसास हुआ कि वो इंडस्ट्री के अगले बड़े गायक बन सकते हैं। इसी वजह से एक विशेष गाने के लिए मैंने उन्हें साइन किया है।

ना केवल हिमेश को बल्कि जयेश ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया था जिसमें कि जज नेहा कक्कड़ और जावेद अली शामिल हैं। जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता कि दूसरे बच्चों की तरह जयेश इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें शो पर एंटरटेनमेंट बनाए रखने के लिए रखा गया है। जज को लगा कि सिंगिग रिएलिटी शो में अपनी इस यात्रा के दौरान जयेश को बहुत कुछ सीखने और अपने टैलेंट को सुधारने का मौका मिला है।

जयेश की मां जी टीवी के स्टेज पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा- जयेश के पास एक असाधारण तेज दिमाग है। वो किसी भी गाने के लिरिक्स तीन से चार बार सुनने के बाद याद कर लेता है। यह शो चैनव पर 25 फरवरी 2017 से प्रसारित हो रहा है। यह शो दर्शकों का काफी पसंदीदा बन गया है। हाल ही में इस शो को बहुत ज्यादा टीआरपी मिली और इसने द कपिल शर्मा शो को पीछे छोड़ दिया था।

बता दे कि हाल ही में हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी कोमल से तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में आए थे। कोमल और हिमेश दोनों ने ही अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए मंगलवार (06 दिसंबर) को अर्जी दी है। खबरों के मुताबिक ये दोनों पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे थे।