भले ही सलमान खान की फैमिली का ट्रिप खत्म हो गया है लेकिन इस ट्रिप से जुड़ी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मालदीव ट्रिप के दौरान यूलिया वंतूर की मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी भी कुछ खुलकर नहीं बोलते। लेकिन मालदीप ट्रिप के दौरान यह दोनों साथ दिखाई दिए। हालांकि सलमान का परिवार इन सब बातों को सिर्फ अफवाह ही बताता आया है। हाल ही में यूलिया ने हिमेश रेशमिया और मनीष पॉल के साथ एक गाना गाया। वहीं एवरी नाइट एंड डे गाने की शूट के दौरान यूलिया से सलमान और उनकी फैमिली के बारे में पूछा गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने रिलेशनशिप के मुद्दे पर चुप रही लेकिन खान परिवार के बारे में बोलने से वह खुद को रोक नहीं पाई। यूलिया ने कहा उनका परिवार बहुत ही अच्छा है खासतौर पर उनकी एकता और जो लोगों का स्वागत करने का तरीका है बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा यूलिया ने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा हर किसी के लिए खुले हैं। यूलिया को कई मौकों पर सलमान के परिवार के साथ देखा गया है। मालदीव वेकेशन की आखिरी फैमिली पिक्चर में भी यूलिया नजर आई।

यूलिया और सलमान को कई जगहों पर एक साथ देखा गया है। इतना ही नहीं एक कार्यक्रम के दौरान यूलिया सलमान के हिट गानों पर परफार्म भी कर चुकी हैं। फिलहाल सलमान टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। टाइगर जिंदा है में सलमान और कैटरीना की जोड़ी पर्दे पर पांच साल बाद नजर आएगी। टाइगर जिंदा है साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का प्रीक्वल है।

इस फिल्म में सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी की इस फिल्म के बाद यह दोनों अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में भी साथ काम करने वाले हैं। जल्द ही सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ चीनी अभिनेत्री झूझू दिखाई देंगी। सलमान की यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।