अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विकंल खन्ना को अपने सोशल हैंडल्स पर किसी भी सामान्य तस्वीर को मजेदार तरीके से पोस्ट करना बखूबी आता है और हाल ही में पोस्ट किए एक पिक्चर में ट्विंकल खन्ना ने इस बात को साबित भी कर दिया है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें उनका सेंस ऑफ ह्यूमर साफ झलक रहा है। साथ ही इस पोस्ट में ‘मिसेज फनी बोन्स’ की लेखिका ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें वो बता रही है कि क्या होता है जब महिलाएं 40 की उम्र के पार पहुंचती हैं। चलिये जानते हैं कि इस तस्वीर में क्या बता रही है ट्विंकल खन्ना।

43 वर्षीय ट्विंकल खन्ना ने इस तस्वीर में एक वाइन की बोतल को हाथ में पकड़ा हुआ है जिसे वो देख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में ट्विंकल ने अमेरिकी हास्य-रस लेखिका गिना बरेका की एक क्वोट लिखी है- ‘जब हम 40 साल की उम्र में होते हैं तो महिलाएं के केवल चार टेस्च बड्स होते हैं: एक वोडका के लिये, एक वाइन के लिये, एक चीज़ के लिये और एक चॉकलेट के लिये’। उन्होंने इस कैप्शन में हैसटैग्स #FineVices भी इस्तेमाल किया है।

ट्विंकल के इस पोस्ट को उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और इस पोस्ट पर 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। तस्वीर में ट्विंकल खन्ना का लुक भी ज़रा हटके हैं। इस तस्वीर में ट्विंकल खन्ना ने सफेद शर्ट पहना है जिसे उन्होंने सनग्लासेज और हैट के साथ पेयर किया है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना लेखिका होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डेकोरेटर भी हैं।