Helicopter Eela Box Office Collection: एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ थिएटर्स में पहुंच चुकी है। यह कहानी है सिंगल मदर और बेटे विवान की। काजोल इस फिल्म में ईला नाम की महिला का किरदार अदा कर रही हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि ‘हेलीकॉप्टर ईला’ अपने पहले दिन में 3 करोड़ के आसपास कमाई कर लेगी। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के अंदाजा लगाते हुए कहा था कि फिल्म फर्स्ट डे में 3.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए कमाए हैं।

तरण इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहते हैं- ”हेलीकॉप्टर ईला’ को अच्छी शुरुआत मिलनी चाहिए। फिल्म में लीड रोल काजो प्ले कर रही हैं। काजोल का फैन बेस बहुत है। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी काफी प्रभावशाली है। दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर को भी बहुत पसंद किया था। फिल्म पहले दिन 2.5 करोड़ कमा सकती है। फिल्म 3.5 भी कमा सकती है। लेकिन साथ में कौन कौन सी फिल्में रिलीज हुई हैं इसका भी असर काजोल की फिल्म पर पड़ सकता है।’

बता दें, फिल्म की कहानी ईला और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में काजोल एक प्रोटेक्टिव मॉम का किरदार निभा रही हैं। जहां उसका बेटा जाता है ईला वही पहुंच जाती है। फिल्म में काजोल के अलावा रिद्धि सेन और प्रदीप सरकार भी लीड भूमिका में हैं। ईला(काजोल) अपने बेटे की जिम्मेदारी इतनी शिद्दत से निभाती है कि वह अपनी खुशियों को कहीं पीछे छोड़ देती है। एक दिन ईला का बेटा विवान उसे सलाह देता है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती है। इसके अलावा वह अपनी लाइफ को और भी कुछ कर के इंट्रस्टिंग बना सकती है।

Helicopter Eela movie: फिल्म में काजोल लीड भूमिका में हैं।

बेटे की सलाह के बाद ईला ठीक वैसा करती है जैसे उसे बेटा सलाह देता है। वह फिर से कॉलेज जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला करती है। उसके बेटे को जब पता चलता है कि उसकी मां ने उसी के कॉलेज में एडमिशन ले लिया है तब वह नाराज हो जाता है। बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। ऐसे में बेटे को क्लासमेट से काफी कुछ सुनने को मिलता है। अकसर उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते हैं। परेशान हो कर विवान घर छोड़ने और अपनी मां से दूर जाने का फैसला लेता है। आगे क्या होता है यह सिनेमाघर में पता चलेगा।