Helicopter Eela Box Office Collection Day 2: काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ दर्शकों को पसंद आ रही है। हालांकि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। ओपनिंग डे पर काजोल की फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ ने अपने पहले दिन में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म ने दो दिनों में टोटल 1.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बता दें, यह कहानी सिंगल मदर और उसके बेटे विवान की है। काजोल फिल्म में सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में काजोल का नाम ईला है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे थे कि ‘हेलीकॉप्टर ईला’ अपने पहले दिन में 3 करोड़ के आस-पास कमाई कर लेगी। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने फिल्म कलेक्शन पर प्रिडिक्शन किया था कि फिल्म फर्स्ट डे में 3.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की।

काजोल के अलावा फिल्म में रिद्धि सेन और प्रदीप सरकार भी लीड भूमिका में हैं। इस फिल्म में काजोल एक पैपी सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं। काजोल के फैन्स को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। यह गाना काजोल के पति अजय देवगन और तब्बू का है- ‘रुक-रुक-रुक’। इस गाने में काजोल काफी कलरफुल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।


https://www.jansatta.com/entertainment/