आज बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। विक्रम भट्ट की फिल्म ‘खामोशियां’ और विभा पुरी की फिल्म ‘हवाईजादे’।

‘खामोशियां’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें अभिनेत्री सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी और अली फजल हैं।

हॉट और बोल्ड सीन को लेकर यह फिल्म पहले ही दर्शकों को अपनी ओर खींच चुका है।

क्या सपना पब्बी ‘पोर्न स्टार’ हैं?

फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों को भी फिल्म से  काफी उम्मीदें हैं।

IN PICS: कितनी BOLD और ADULT फिल्म है ‘खामोशियाँ’

वहीं फिल्म ‘हवाईजादे’ से बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना बिल्कुल नए अंदाज में दर्शकों से रूबरू होने को तैयार हैं।

इस फिल्म की कहानी साइंटिस्ट शिवकर बापूजी पर बेस्ड है। सूत्रों की मानें तो आयुष्मान अपने लुक के लिए नौ बार अपनी हेयर स्टाइल को बदले हैं।

hawaizaada, khamoshiyan, Ayushmann Khurrana, Sapna Pabbi, Khamoshiyan release today, Ali Fazal, Gurmeet Choudhary, Entertainment News, Bollywood
आयुष्मान ने हवाईजादे के लिए नौ बार बदला लुक (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

 

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री पल्लवी सारदा का भी मुख्य भूमिका है।