रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को लेकर बॉलीवुड में कोई न कोई चर्चा बनी ही रहती है। कभी उनकी शादी को लेकर तो कभी सगाई को लेकर, लेकिन इस बार जो खबर आई है, वह थोड़ी गंभीर लग रही है। बॉलीवुड की खबरों के मशहूर pinkvilla ने एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट दी है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अब कपल नहीं रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चार दिन पहले रणबीर कपूर ने कार्टर रोड स्थित फ्लैट को छोड़ दिया, जिसमें वह रह रहे थे। उन्‍हें लोगों ने बैग के साथ जाते हुए देखा। वहीं, कैटरीना भी जल्‍दी ही दिल्‍ली चल गईं, जहां उन्‍हें ‘फितूर’ का प्रमोशन करना था।

Read Also: फिटनेस का ‘दंगल’: 25 हफ्ते में 25 किलो वजन घटाएंगे आमिर खान

रिपोर्ट में रणबीर और कैटरीना कैफ के एक करीबी के हवाले से बताया गया है कि दोनों आपसी मतभेद सुलझाने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही थीं, लेकिन कुछ दिनों पहले शशि कपूर के साथ आई तस्‍वीरों ने मामला कुछ शांत कर दिया था, लेकिन अब फिर से ये दोनों सुर्खियों में आ गए हैं।

कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर से अलग होने से पहले सलमान खान से बात की। कैटरीना और सलमान खान लंबे समय तक एक-दूसरे के करीब रहे हैं। अपनी बहन अर्पिता की शादी में तो सलमान ने खुलकर कह दिया था कि कैटरीना तुमने खान बनने का इतना अच्‍छा मौका गवां दिया।

Read Also: कंगना का खुलासा: मेरा भी हुआ यौनशोषण, ‘गॉडफादर’ ने सिर पर किया था वार, बहने लगा था खून