Haseena Parkar Box Office Collection: इस शुक्रवार बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म हसीना पारकर भी शामिल है। फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की वास्तविक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है और श्रद्धा के अलावा सिद्धार्थ कपूर, अंकुर भाटिया, राजेश तैलंग भी अहम भूमिकाओं में है। पर्दे के आगे और पीछे फिल्म किन माइनों में खास है आइए आपको बताते हैं। यह पहली बार है कि जब श्रद्धा कपूर ने किसी फिल्म के लिए अपना इतना वजन बढ़ाया। साथ ही पहली बार श्रद्धा कपूर किसी फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आई हैं। इतना ही नहीं श्रद्धा की यह पहली फिल्म है जिसमें वह 4 बच्चों की मां का किरदार निभा रही हैं।

सिर्फ भारत में ही 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई हसीना पारकर के बारे में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म पहले ही दिन में 2 करोड़ की कमाई कर सकती है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म पहले ही दिन 2 करोड़ रुपए की कमाई करेगी और सप्ताहांत तक 7-8 करोड़ रुपए कमा लेगी। गिरीश ने कहा कि हसीना को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और जब आप प्रोमो देखते हैं तो आपको हसीना से ढेरों उम्मीदें बंध जाती हैं। इससे पहले हम श्रद्धा को अर्जुन कपूर के साथ हाफ गर्लफ्रेंड में देख चुके हैं। उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और अब शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा एक बिलकुल अलग अवतार में स्क्रीन पर लौट आई हैं। उम्मीद तो यह है कि यह फिल्म श्रद्धा की पिछली कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है लेकिन इसे टक्कर मिल रही है इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म भूमि से।

गौरतलब है कि हसीना पारकर के प्रमोशन के दौरान एक चैनल ने निर्देशक अपूर्व लखिया से बातचीत में यह सवाल किया था कि क्या फिल्म में दाऊद या उसके परिवार के किसी सदस्य का पैसा लगा है? इस पर अपूर्व ने साफ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। फिल्म बेहद साथ सुधरी है और इसमें बिना बायस हुए मैंने प्रत्येक पात्र को रखा है। मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि मैं फिल्म बना रहा हूं किसी का रेज्यूमे नहीं। जहां तक बात अमूल चूल हेरफेर की है तो सिनेमेटोग्राफिक लिबर्टी तो लेनी ही पड़ती है।

https://www.jansatta.com/entertainment/