कैटरीना कैफ ने अपने बर्थडे पर फेसबुक की दुनिया में एंट्री ली। एक तरफ जहां एंट्री पर एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने उनका स्वागत किया। तो वहीं दूसरी तरफ सलमान की ‘मुन्नी’ कैटरीना को विश करने के बाद उनके फैन्स के गुस्से का शिकार हो गई। जी हां मुन्नी जो जल्द 8 साल की होने वाली हैं फेसबुक पर एक्टिव हैं। जबकि फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए मिनिमम एज 13 साल है। खैर छोड़िए, दरअसल हुआ ये कि 16 जुलाई को हर्षाली ने कैटरीना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उस तस्वीर पर कैटरीना का बर्थडे विश करते हुए उन्होंने ‘Happy Birthday katrina auntiee’ लिख दिया।

 

कैटरीना ने तो अपनी लिटिल कोस्टार को बड़े ही प्यार से ‘Thank You love’ लिख कर रिप्लाई किया। लेकिन उनके फैन्स को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। इसके बाद इस पोस्ट पर एक के बाद एक कमेंट शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, उन्हें कभी भी आंटी मत कहो वो तुम्हारे जैसी ही क्यूट हैं। वहीं एक यूजर ने तो हर्षाली को कैटरीना को दीदी कहने की सलाह ही दे डाली। बेचारी ‘मुन्नी’ को क्या पता था कि कैट लवर्स उनके इस मैसेज को इतना सीरियसली लेंगे और उन पर भड़क जाएंगे।