बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा के चचेरे भाई जॉनी बावेजा की आगामी फिल्म ‘स्कैंडल’ से उनकी एक निजी वीडियो लीक हो गया है। वीडियो में जॉनी आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं और वह इस बात से हैरान हैं कि आखिर यह फूटेज लीक कैसे हो सकता है।

जॉनी ने कहा, हां इस फूटेज में मैं हूं। यह बहुत शर्मनाक है। यह उससे (‘स्कैंडल’) है, जिसमें मैंने काम किया और यह रिहर्सल वीडियो है और यह बहुत निजी माना जाता है। फिल्म के बारे में अन्य विवरण, जैसे कि फिल्म-निर्देशक और जॉनी के सह-कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है।