Hariyanvi Song: कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में लंबे समय तक लॉकडाउन लगा रहा। हालांकि अब अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है। लेकिन इसके बाद भी भारत सरकार द्वारा लोगों ज़रूरी काम से ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है। ऐसे में एंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब पर खूब गाने सर्च हो रहे हैं। यही कारण है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कई पुराने वीडियो इस समय सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच सपना का हरियाणवी गाना ‘घूंघट की ओट में’(Ghoonghat ki Ot mein) इन दिनों को खूब देखा और सुना जा रहा है। गौरतलब है कि सपना चौधरी इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं। उनके डांस के वीडियो यूट्यूब पर आते ही छा जाते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सपना हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रही हैं। स्टेज पर सपना चौधरी हरे लाल रंग के सूट में गजब की लग रही हैं। उनके डांस मूव्स पर लोग दीवाने हो जाते हैं। वहीं सपना चौधरी के इस स्टेज परफॉर्मेंस को लोग यूट्यूब पर भी खूब एंन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी अपने फैंस के बीच घिरी हुई हैं। उनके एनर्जेटिक डांस पर लोग तालियां और शोर मचा रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा पिछले दिनों भी सपना का गाना ‘बंदूक चालेगी’ यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया था। वहीं सपना के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों बार देखा और सुना जा चुका है।
बता दें हरियाणा की ये डांसिंग क्वीन ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वह देशभर में एक जाना माना चेहरा हैं। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा के साथ की थी। शुरू में वह गाने भी गाती थीं। सपना चौधरी अपने रागिनी डांस को लेकर ज्यादे लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और काम के प्रति लगन के दम पर लाखों की फैन फॉलोइंग बनाई है।