महानायक अमिताभ बच्चन ने 80 और 90 के दशक में एक से एक बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इस दौरान अमिताभ बॉलीवुड की शान बन गए। वहीं, लोगों ने उन्हें उस जमाने में ‘विजय’ के नाम से भी जानना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन की ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार का नाम विजय ही हुआ करता था। अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की। इसके बाद अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन ने ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘शान’, ‘नमक हलाल’  जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

अमिताभ बच्चन का जन्म हरिवंश राय बच्चन और श्रीमती तेजी बच्चन के घर में 11 अक्तूबर, 1942 को हुआ। उस जमाने में इलाहाबाद के जाने-माने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविताएं सुनने दूर-दूर से लोग आया करते थे। आज भी इलाहबाद की गलियों में हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ काव्य की ध्वनियां मानो हर तरफ गूंजती है। 1942 का वक्त कुछ ऐसा था कि माता-पिता ने सोचा कि क्यों न बेटे का नाम ‘इंकलाब रखा जाए। लेकिन फिर बात में उनका नाम अमिताभ रखा गया। अमिताभ के नाम का मतलब था ‘सब कुछ रौशन कर देने वाला’। अगर अमिताभ बच्चन का नाम उस वक्त उनके माता-पिता ने ये नहीं रखा होता तो आज हम उन्हें अमिताभ की जगह ‘इंकलाब बच्चन’ के नाम से जानते।

बता दें, अमिताभ ने अपने पूरे जीवन में अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। अब अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में भी बिलकुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं।

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ की राइटर हैं जया बच्चन, शूटिंग के दौरान बनने वाली थीं मां।