कॉमोडी शो ‘मजाक मजाक में’ जज करने के बाद अब हरभजन सिंह एमटीवी की तरफ बढ़ रहे हैं। जी हां हरभजन सिंह रियलिटी शो ‘रोडीज’ होस्ट करने वाले हैं। इस शो के 14वें सीजन में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह नेहा के साथ गैंग लीडर के तौर पर नजर आएंगे।

हरभजन ने एक बयान में कहा, ‘रोडीज साहस, ताकत और कड़ी मेहनत का पर्याय है और रोडीज। राइजिंग के इस सीजन का हिस्सा बनने को लेकर मेरी एक्साइटमेंट का यह कारण काफी है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत की यंग जनरेशन की सोच का एक्सपीरियंस लेने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे जब कभी खेल से फुरसत मिलती थी मैं यह कार्यक्रम देखता था । मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट रणविजय हैं जो हमेशा रहेंगे।’

नेहा ने कहा, ‘रोडिज का हिस्सा होना बेहतरीन पर्सनल और प्रोफेशनल एडवेंचर है जो मैंने कभी नहीं किया है। मैं नए सीजन में अपने साथी गैंग लीडर्स के साथ वापसी करने को लेकर एक्साइटेड हूं।’

वीडियो:‘रॉक ऑन-2’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, प्राची देसाई