Happy New Year 2019: कैटरीना कैफ नए साल पर अपने परिवार के साथ खास समय बिता रही हैं। ऐसे में कैटरीना अपनी बहनों के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही हैं। बी-टाउन के कई सितारे नए साल को मनाने के लिए देश-विदेश घूम रहे हैं। ऐसे में कैटरीना भी अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। नए साल पर लोग कुछ न कुछ नया करने की सोचते हैं। ऐसे में कैटरीना भी अपने नए साल का अलग तरह से स्वागत करती नजर आईं। अपनी बहनों के साथ कैटरीना 0 डिग्री टेम्प्रेचर में ठंडे पानी में उतरीं।

इस दौरान कैटरीना और उनकी बहनें जलपरियों की तरह पानी में जाती दिखाई दे रही हैं। कड़ाके की ठंड में जमा देने वाले पानी में उतरने के बाद सारी बहनें एक साथ पानी से बाहर वापस आती दिखती हैं। पानी से बाहर आने के बाद सारी बहनें सफेद चादर में ठंड के मारे ठिठुरती दिखाई देती हैं। कैट द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।

कैट ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है, ‘नए साल के पहले दिन की सबको शुभकामनाएं। द इंग्लिश चैनल वाटर टेम्प्रेचर.. नए साल के लिए एक पाठ है। समंदर में तैरने का मजा समर में होता है। अपने बड़ों की बात को सुनो। हम सब एक साथ। अपने दिमाग को भी वहीं रखने की कोशिश करो जहां तुम्हारी बॉडी है।’

SS Rajamouli, SS Rajamouli son, Karthikeya wedding photos, Karthikeya wedding, Karthikeya, SS Karthikeya wedding, Pooja Prasad, ss rajamouli son wedding, Rajamouli son wedding, Prabhas, Anushka Shetty, Jr NTR, Ram Charan, Nani, Rana Daggubati
‘बाहुबली’ डायरेक्टर राजामौली के बेटे ने सिंगर गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें शादी की इनसाइड तस्वीरें