पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 2019) सेलि​ब्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी फोटो और वीडियो क्रिसमस मनाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह सेंटा क्लॉज बने दिख रहे हैं। यही नहीं सेंटा बने अनूप जलोटा हारमोनियम और तबले की ताल पर जिंगल बेल भी गा रहे हैं। इसके बाद वह केक काटते हैं और उन्हें दो लड़कियां केक खिलाने के बाद किस भी कर रही हैं।

viralbhayani के इंस्टा अकाउंट पर शेयर एक तस्वीर में अनूप जलोटा न सिर्फ सेंटा बने दिख रहे हैं बल्कि उन्हें लड़कियां किस करती हुई भी दिख रही हैं। यहां सेंटा क्लॉज बने अनूप जलोटा देसी अंदाज में हारमोनियम के साथ जिंगल बेल गा रहे हैं। हारमोनियम पर जिंगल गाना वहां मौजूद दर्शकों को काफी पसंद आया।

आपको बता दें कि वैसे तो अनूप जलोटा भजन सम्राट के तौर पर प्रसिद्ध हैं लेकिन उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब बिग बॉस 12 में वह जसलीन मथारू के साथ बतौर जोड़ी घर के अंदर गए थे। उस दौरान इनकी जोड़ी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि शो के बाद अनूप जलोटा ने खुद स्पष्ट किया था कि वे सिर्फ शो के लिए ही जोड़ी बनकर गए थे बाकी जसलीन के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। अनूप जलोटा और जसलीन एक साथ मूवी भी बना रहे हैं जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म का नाम है ‘वो मेरी स्टूडेंट है’।

 

 

View this post on Instagram

 

When Shakin Steven sings Ghazal Bell Rock