बॉलीवुड में नए-नए डैडी बने कुणाल खेमू ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर अपनी नन्ही परी इनाया नौमी खेमू की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। कुणाल ने अपनी बिटिया की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने फैंस को चिल्ड्रन्स डे विश किया। वहीं कुणाल ने इस तस्वीर को बड़ा प्यारा सा कैप्शन भी दिया। कुणाल लिखते हैं, ‘सभी बच्चों को हैप्पी चिल्ड्रन्स डे। आप लोगों का भोलापन हमें हमेशा यू ही प्रेरणा देता रहे। जो हमें बेहतर बनाता रहेगा। #हैप्पीचिल्ड्रन्सडे।’

बता दें, सोहा अली खान ने 29 सितंबर को बेटी इनाया को जन्म दिया। जहां ज्यादातर स्टार्स अपने बच्चों को कैमरा से दूर रखते हैं। वहीं जल्द कुणाल और सोहा ने अपनी बेटी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी। साल 2015 में कुणाल और सोहा की शादी हुई थी। वहीं दोनों ने अपने बच्चे के आने की खुशी ट्विटर अकाउंट के जरिए सबके साथ शेयर की थी। हाल ही में कुणाल की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आए।

Wishing all the children everywhere and my little munchkin a very happy children’s day. May your innocence continue to inspire us to be better people #happychildrensday

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

फिल्म अब तक की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Bliss

A post shared by Soha (@sakpataudi) on