डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फ़िल्म ‘एमएसजी’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। फिल्म में कुछ संशोधन और नाम में परिवर्तन के बाद बोर्ड ने ‘एमएसजी’ को सर्टिफिकेट जारी किया।

फिल्म के नाम में परिवर्तन कर अब इसे ‘एमएसजी: द मैसेंजर’ कर दिया गया है, जबकि पहले इस फिल्म का नाम ‘एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड’ था।

स्वयं राम रहीम ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की। सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिलने के बाद अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का रास्ता साफ़ हो गया है।

फ़िल्म ‘एमएसजी: द मैसेंजर’ 13 फ़रवरी को चार भाषाओं में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।