Gully Boy box office collection Day 2: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म ने पहले दिन की कमाई के कयासों से भी ज्यादा कलेक्शन कर ट्रेड पंडितों को भी चौंका दिया। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 19 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की। जिसके बाद माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म शानदार कमाई कर सकती है। ऐसा अंदाजा लगाया है कि फिल्म ने दूसरे दिन 13 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 32 करोड़ 50 लाख रुपए हो गई है। फिल्म को भारत में 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

‘गली बॉय’ के दो दिनों की शानदार कमाई को देखते हुए ऐसे कयास लगाए गए हैं कि फिल्म वीकेंड में भी अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म शनिवार और रविवार की कमाई को मिलाकर 60-70 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ने अपनी ही फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘पद्मावत’, ‘गुंडे’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ को ‘गली बॉय’ ने पीछे छोड़ा है। हालांकि बीते साल रिलीज हुईं रणवीर सिंह की फिल्में ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ ने सिर्फ शानदार कलेक्शन किया, बल्कि ब्लॉकबस्टर भी साबित हुईं।

बता दें कि ‘गली बॉय’ में युवाओं के लिहाज से भरपूर मसाला है। फिल्म का म्यूजिक झूमने के लिए मजबूर करता है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की एक्टिंग भी शानदार है। जोया अख्तर ने सधा हुआ निर्देशन किया है। ‘गली बॉय’ फिल्म की कहानी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS)