अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के सेट पर हमेशा से वक्त पर पहुंचने के लिए जाने जाते हैं। आज भी सेट पर वक्त से पहुंचने का उनका सिलसिला जारी है। उनके वक्त पर पहुंचने से कई एक्टर्स मुश्किल में भी पड़ जाते हैं। राजेश खन्ना के साथ भी यह देखा गया था। सुपरस्टार राजेश खन्ना कभी वक्त पर नहीं आते थे वहीं अमिताभ जल्दी ही सेट पर आ जाते थे जिस वजह से राजेश खन्ना को मुश्किल होती थी। गोविंदा के साथ भी इसी तरह की मुश्किल आई थी जब वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे थे।

उन दिनों गोविंदा एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करते थे और इस वजह से सेट पर अक्सर देर से आते थे। जब अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें फिल्म मिला तो ऐसी बातें होने लगीं कि गोविंदा को टाइम से सेट पर आना होगा। गोविंदा ने इस वाकए का जिक्र इंडिया टुडे से बातचीत में किया था। उन्होंने बताया था, ‘अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मिली तो मैं डर गया और लोग ये कहकर और डराने लगे कि वो तो समय पर आते हैं। मैंने कहा कि मैं तो आ ही नहीं सकता हूं, इतनी फिल्में कर रहा हूं।’

उन्होंने आगे बताया था, ‘मैंने अमिताभ जी से कहा कि मुझे लेकर कोई सवाल न उठे, इसका आप ख्याल रखिएगा। फिर उन्होंने कहा कि आप मुझे फोन करके बता देना कि किस समय पर आ रहे हो। मुझे प्रॉब्लम नहीं है, और किसी को क्या प्रॉब्लम है, मुझे उससे मतलब नहीं है। ये कहकर मैंने वो फिल्म साइन की।’

 

इसके बाद गोविंदा सेट पर आने से पहले अमिताभ बच्चन को फोन कर देते थे जिसके बाद वो आते थे और फिल्म की शूटिंग होती थी। गोविंदा ने कपिल शर्मा शो पर भी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्हें फिल्म ऑफर की गई तो बिना स्क्रिप्ट पढ़े उन्होंने हां कर दी थी।

 

उन्होंने बताया था, ‘उस फिल्म का मैंने सब्जेक्ट भी नहीं सुना, उस फिल्म के अंदर क्या क्या कास्टिंग थी, मुझे नहीं पता था। फिल्म के सीन लिख दिए जाते थे। जब मैं सेट पर आता तब मुझे सीन दिया जाता था।’