बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम कोठारी को सिनेमा की बेस्ट जोड़ी माना जाता था। दोनों की केमिस्ट्री और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती थी। साथ काम करते-करते कहीं न कहीं गोविंदा भी नीलम कोठारी को पसंद करने लगे थे। लेकिन ‘इल्जाम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक रोमांटिक सीन की शूटिंग करनी थी, जिसे शूट करने में गोविंदा के पसीने छूट गए थे। इतना नहीं, शूटिंग के बीच एक्टर इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ-पैर भी कांपने लगे थे।
गोविंदा ने यह किस्सा खुद ‘डांस दीवाने’ के सेट पर साझा किया था। रिएलिटी शो में गोविंदा ने बताया था कि उनकी इस बात से परेशान होकर कोरियोग्राफर सरोज खान उनपर गुस्सा हो गई थीं और कोने में ले जाकर पूछने लगीं कि कभी किसी के साथ रोमांस नहीं किया।
गोविंदा ने किस्सा साझा करते हुए बताया, “मुझे याद है मेरी पहली फिल्म, जिसमें मुझे नीलम के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग करनी थी। लेकिन मैं वो सीन बिल्कुल भी नहीं कर पा रहा था। मेरे हाथ-पैर कांपने शुरू हो गए थे, जिसे लेकर सरोज खान नाराज हो गईं और मुझे साइड में ले गईं।”
गोविंदा ने किस्से को साझा करते हुए आगे बताया, “सरोज जी ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने कभी किसी लड़की के साथ रोमांस किया है, इसपर मैंने कहा नहीं। फिर उन्होंने तुरंत अपने असिस्टेंट को मुझे रोमांटिक स्टेप्स सिखाने के लिए कहा।” गोविंदा ने बताया कि रोमांटिक स्टेप सिखाने के लिए उन्हें बीच पर ले जाया गया था।
बता दें कि गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सुनीता के साथ किसी गंभीर रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते थे। बल्कि फिल्मों एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान होने वाली हिचक दूर करने के लिए उन्होंने सुनीता के साथ रिश्ते की शुरुआत की थी।
गोविंदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे बहुत बाद में एहसास हुआ कि जैसे मौत की शूटिंग के लिए मौत का अनुभव जरूरी नहीं है, वैसे ही रोमांटिक सीन के लिए इसका अनुभव लेना भी जरूरी नहीं है। लेकिन बात आगे बढ़ चुकी थी।” बता दें कि नीलम की खातिर गोविंदा ने सुनीता संग हुई सगाई भी तोड़ दी थी।