बॉलीवुड की दुनिया में एक्टर सलमान खान और गोविंदा की दोस्ती की काफी चर्चा है। फिल्म ‘पार्टनर’ में गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि कई बार मुश्किल समय में भी सलमान खान ने गोविंदा का काफी साथ दिया था। लेकिन एक बार सलमान खान मराठी सुपरहिट फिल्म के रिमेक का ऑफर गोविंदा के पास लेकर आए थे, जिसमें काम करने से गोविंदा ने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने इस बात पर सफाई भी पेश की थी और बताया था कि उन्हें स्क्रिप्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।

गोविंदा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस फिल्म को महेश मांजरेकर बना रहे थे और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। गोविंदा ने एक वेब पोर्टल से इस विषय में बात करते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी। एक पिता चीफ मिनिस्टर के पास जाता है, जब सभी उसके खिलाफ हो जाते हैं। लेकिन असल में वह खुद ही परेशानियों का जिम्मेदार होता है।”

गोविंदा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “फिल्म एक स्ट्रिक्ट पिता के बारे में थी, जो अपने बेटे के पैशन यानी क्रिकेट को छोड़कर उसके पढ़ने पर जोर देता है। मुझे मालूम है कि फिल्म मराठी में काफी हिट हुई थी, लेकिन मैं फिल्म के कॉन्सेप्ट से बिल्कुल भी सहमत नहीं था।”

गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि भले ही मैं उस वक्त काम को लेकर काफी भूखा था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि जो मेरे दिल को न छुए, मैं वैसा कोई काम कर लूं। महेश मांजरेकर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और जब भी कुछ अच्छा मौका मिलेगा, मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा। वहीं सलमान और मैं मसाला फिल्मों के लिए तो बेहतर हैं, लेकिन इस तरह की फिल्मों के लिए नहीं।

बता दें कि इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने भी हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में बात की थी। उन्होंने कहा था, “गोविंदा ने इसपर विचार करने में काफी समय लगा दिया था, क्योंकि वह यह फिल्म करना ही नहीं चाहते थे। लेकिन हम लगातार उन्हें मनाने की कोखिश कर रहे थे, क्योंकि हम केवल उन्हें ही फिल्म में देखना चाहते थे।”

बता दें कि गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब उन्होंने राजनीति छोड़ी थी तो सलमान खान ने उनका काफी समर्थन किया था। वहीं, दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सलमान खान ने मेरे बारे में काफी कुछ कहा है तो इसके बाद अब कोई मौका नहीं है कि हम दोबारा कभी साथ में काम भी करेंगे।