साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरूआत करने वाले रणवीर सिंह थोड़े समय में ही इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार किए जाने लगे हैं। लुटेरा में गंभीर किरदार हो या किल दिल जैसी एंटरटेनिंग फिल्म, रणवीर हर किरदार को शिद्दत से निभाने में कामयाब रहे हैं लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वे बॉलीवुड की मसाला एंटरटेनर फिल्मों को ज्यादा इंजॉय करते हैं। रणवीर अपने आपको गोविंदा का सबसे बड़ा फैन भी कहते हैं। हाल ही में जब गोविंदा ने एक इंटरव्यू में रणवीर की तारीफ की तो वे काफी खुश हुए और उन्होंने गोविंदा के इस इंटरव्यू की क्लिप्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया।

गोविंदा से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि ‘युवा पीढ़ी में उनका फेवरेट कलाकार कौन है तो गोविंदा ने रणवीर सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो कॉमिक रोल, नेगेटिव रोल, पॉजिटिव रोल को पूरी ईमानदारी से निभाने में कामयाब रहे हैं। वे शानदार हैं और मुझे लगता है कि वे इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार हो सकते हैं।’ गोविंदा की इस बात को सुनकर रणवीर ने स्टोरी में कैप्शन भी डाला – ‘आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, सर’

गौरतलब है कि रणवीर कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के अपोज़िट कास्ट करना चाहते थे लेकिन आखिरकार फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को काम करने का मौका मिला। सिंबा के साथ ही सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी नजर आएंगी। सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

गोविंदा के एक और इंटरव्यू को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

इसके अलावा रणवीर ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।