बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके फ़िल्मों की रिलीज को रोककर उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की गई। गोविंदा ने बताया कि बॉलीवुड के नेपोटिज्म का शिकार वो भी हुए हैं और उन्हें फिल्में मिलनी भी बंद हो गई थी। 90 के दशक के सुपरस्टार रहे अभिनेता ने अपने भतीजे कृष्णा अभिषेक से अपने रिश्तों पर भी बात की और कहा कि उन्हें कोई गलत रास्ता दिखा रहा है।

गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा कि उनके खिलाफ इंडस्ट्री में षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘पिछले 14-15 सालों में मैंने फ़िल्मों में अपने पैसे लगाए हैं और 16 करोड़ रुपए गवां दिए। इंडस्ट्री के कुछ लोगों द्वारा मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया। मेरी फ़िल्मों को थियेटर नहीं मिला और उन लोगों ने मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की, जो कि मैंने होने नहीं दिया। अब 2021 में मैं अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं।’

गोविंदा का कहना है कि उन्हें अपना करियर बनाने में दशकों लगे हैं और कई लोगों ने उनका नाम खराब करने की कोशिश की है। इस बीच खबरें ये भी आईं कि गोविंदा ने कई फिल्में करने से मना कर दिया है।

इस बात पर गोविंदा ने अपनी सफाई दी, ‘आजकल ये नई अफवाह फैलाई जा रही है। सच बात तो ये है कि मुझे ऐसी फिल्में देकर लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं जो मुझे पसंद ही न आए, जैसे सेक्स और हिंसा वाली फिल्में। मुझे ये भी पता है कि एक ऑफिस में बातचीत चल रही है कि गोविंदा को 15 सीन्स और दो गाने दिए जाएं, बाद में केवल एक गाने में काम दिया जाए और उसे भगवान दादा बना दिया जाए। उसके बाद उसे जूनियर आर्टिस्ट बना दिया जाए।’

 

गोविंदा का कहना है कि लोगों की ऐसी साजिश को उन्होंने अब तक सफल नहीं होने दिया है और खुद की फिल्म प्रोड्यूस की है। वो कहते हैं कि अब वो जिंदगी को ज्यादा प्रैक्टिकल तरीके से जीने लगे हैं और शराब, सिगरेट भी पीने लगे हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं ज्यादा भ्रष्ट और कड़वा हो गया हूं। आजकल मैं पार्टी करता हूं, धूम्रपान करता हूं और शराब भी पीता हूं। पुराना गोविंदा बहुत पवित्र था।’

 

गोविंदा एक समय बॉलीवुड के सुपरस्टार थे। लेकिन साल 2000 के आस- पास उनकी बहुत सी फिल्में फ्लॉप हो गईं। गोविंदा के करियर में एक समय ऐसा आया जब कोई फ़िल्म उनके झोले में नहीं थी। गोविंदा ने साल 2017 की फिल्म, ‘आ गया हीरो ‘ से कमबैक किया। लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद गोविंदा ने सलमान खान के साथ फ़िल्म पार्टनर में काम किया जो हिट साबित हुई। पिछले कुछ सालों में गोविंदा ने कई फिल्में की जो कमाल नहीं दिखा पाई हैं।