बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने अपनी कई फिल्मों से दर्शकों का खूब दिल जीता है। उन्होंने न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने अंदाज से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यूं तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के नाम जोड़े गए, लेकिन असल में गोविंदा ‘इल्जाम’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस नीलम कोठारी को अपनी आइडियल गर्ल मानते थे। इतना ही नहीं, नीलम की खातिर गोविंदा ने सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी। इस बात का खुलासा गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिये इंटरव्यू में किया था।

गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में नीलम के बारे में बात करते हुए कहा था, “वह एक ऐसी महिला थीं, जिसके लिए कोई भी अपना दिल खो सकता था, जैसे मैंने अपना खो दिया था। मैं अकसर अपने परिवार, दोस्तों और यहां तक कि सुनीता के सामने भी नीलम की तारीफ किया करता था। कई बार तो मैंने सुनीता को नीलम जैसा बनने की भी सलाह दी थी। मैं अकसर सुनीता से कहता था कि कुछ सीखो नीलम से।”

गोविंदा ने इंटरव्यू में बताया कि सुनीता उनकी ये बातें सुनकर कई बार परेशान भी हो जाया करती थीं। इतना ही नहीं, सुनीता ने गोविंदा से कहा था, “आप मुझसे इसलिए प्यार कर बैठे कि मैं क्या हूं। इसलिए मुझे दोबारा बदलने की कोशिश मत करना।” गोविंदा ने बताया कि वह नीलम और सुनीता के बीच काफी कनफ्यूज हो चुके थे।

गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी और सुनीता की सगाई के बारे में बात करते हुए कहा, “जैसे-जैसे मैं बिजी होता गया, मेरे और सुनीता के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आने शुरू हो गए। वह इनसिक्योर और असुरक्षित महसूस करने लगी। लेकिन मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता था। कई बार हमारे झगड़े भी हो जाते थे। ऐसे में ही एक बार सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ बोल दिया, जिससे मैं अपना आपा खो बैठा।”

गोविंदा ने इस मामले पर आगे कहा, “नीलम के बारे में सुनते ही मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने कह दिया कि बस अब मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैंने सुनीता को मुझे छोड़ने के लिए कह दिया और मैंने उनके साथ अपनी सगाई तक तोड़ दी। सुनीता ने उसके बाद मुझसे करीब पांच दिनों तक बात नहीं की थी। वो वक्त ऐसा था कि मैं नीलम से शादी कर ही लेता।”

गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं नीलम से शादी करना चाहता था और मेरे पापा भी यही चाहते थे। लेकिन मेरी मां की सोच इससे बिल्कुल अलग थी। उन्हें लगा कि अगर मैं सुनीता के साथ कमिटेड हूं तो मुझे अपने शब्दों के साथ ईमानदार रहना चाहिए। मैं भी यह जानता था कि जो मैं कर रहा हूं, वह कहीं न कहीं सुनीता को तकलीफ पहुंचाएगा। दूसरी और मेरी मां से ज्यादा बड़ा रिश्ता मेरे लिए कोई नहीं था।