बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने अपनी फिल्मों और डांसिंग स्किल से जबरदस्त पहचान बनाई है। अपनी फिल्मों को लेकर गोविंदा आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन एक वक्त एक्टर की लाइफ में ऐसा भी था जब वह एक्टिंग से इतर एक्ट्रेस नीलम कोठारी से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए थे। स्टारडस्ट को दिये इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने सुनीता से शादी करने के बाद भी एक्ट्रेस नीलम कोठारी को अपनी शादी का सच नहीं बताया था। एक्टर ने बताया कि नीलम को करीब एक साल बाद उनकी और सुनीता की शादी के बारे में पता चला था।

गोविंदा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “नीलम को भी मेरी शादी के बारे में कुछ नहीं मालूम था। उन्हें इस बारे में करीब एक साल बाद पता चला। मैंने उन्हें इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं दी थी क्योंकि मैं स्क्रीन पर बनी हमारी इस सफल जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहता था।”

गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो कुछ हद तक मैंने अपने प्रोफेशनल उद्देश्यों के लिए नीलम के साथ अपने व्यक्तिगत संबंध का फायदा उठाया। मैंने उनके साथ बहुत ही गलत गेम खेला। मुझे उन्हें बता देना चाहिए था कि मैं पहले से ही शादी-शुदा हूं।”

बता दें कि गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह नीलम के साथ शादी करना चाहते थे। एक वक्त तो ऐसा भी था, जब उन्होंने नीलम की खातिर ही सुनीता से अपनी सगाई तोड़ दी थी। लेकिन अपनी मां के कारण गोविंदा ने सुनीता से शादी की। उन्होंने इस बारे में कहा था कि मेरे लिए मेरी मां से ज्यादा जरूरी कोई नहीं हो सकता है।

इसके अलावा गोविंदा ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह जब भी नीलम से शादी की बातें करते थे तो एक्ट्रेस उसे हंसी में ही टाल देती थीं। इस बारे में उन्होंने कहा, “नीलम को एक बुद्धिमान और गुडलुकिंग पति चाहिए था। वह एक अच्छे-खासे परिवार से नाता रखती थी। जबकि मैं एक देहाती था, जो कि एक मिडल क्लास परिवार से आता था।”

गोविंदा ने अपने और नीलम के बीच आई दरार का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “हमारे बीच समस्याएं तब शुरू हुईं, जब उन्होंने दूसरे हीरो के साथ काम करना शुरू कर दिया। मुझे इस बात से जलन होती थी और मुझे डर रहता था कि मैं उन्हें पूरी तरह से खो दुंगा।”