गूगल ने आज हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता- फिल्मकार राज कपूर को उनकी 90 वीं जयन्ती पर विशेष डूडल के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
डूडल में ‘शो मैन’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता को उनकी 1951 में आयी ‘आवारा’ फिल्म के अवतार में दिखाया गया है जिसमें वे अपने कंधों पर गूगल की तख्ती लिये हुये हैं।

डूडल की पृष्ठभूमि में फिल्म के सबसे यादगार रोमांटिक बारिश वाले दृश्य को दिखाया गया है। यह तस्वीर ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गीत का दृश्य है जिसमें अभिनेता राजकूपर और नरगिस दत्त नजर आ रहे हैं। वे हाथ में एक छाता पकड़े हुये हैं।

दो बार राष्ट्रीय पुरकार विजेता रहे कपूर, एक प्रख्यात अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे। उन्होंने ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘चोरी चोरी’, ‘श्री 420’ और ‘अनाड़ी’ सहित अन्य सदाबहार हिन्दी फिल्मों में अभिनय किया।

बाद के वर्षों में कपूर अस्थामा से पीड़ित हो गये और 1988 में बीमारी के कारण 63 साल के उम्र में उनका निधन हो गया।